समाचार मुख्य

संक्रमित 95 लाख पार, पर कम संक्रमण दर

ByNI Desk,
Share
संक्रमित 95 लाख पार, पर कम संक्रमण दर
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 95 लाख से ऊपर पहुंच गई है। परंतु दुनिया के सबसे ज्यादा संक्रमित पांच देशों में से भारत में संक्रमण की दर सबसे कम है। संक्रमण की सबसे ज्यादा दर अमेरिका में है। वहां दस लाख की आबादी पर करीब छह लाख  लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है और दस लाख लोगों में से 42 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। दूसरी ओर भारत में दस लाख की आबादी पर टेस्टिंग एक लाख की हुई है और उनमें से 6,856 संक्रमित मिले हैं। यानी अमेरिका के मुकाबले भारत में संक्रमण की दर सात गुना कम है। अमेरिका के बाद फ्रांस, ब्राजील और रूस में सबसे अधिक संक्रमण दर है। गौरतलब है कि भारत में अब तक 14 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। बहरहाल, बुधवार को देर रात तक पूरे देश में 35 हजार के करीब नए मामले आए, जिसके बाद जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 95 लाख 35 हजार से ऊपर पहुंच गई। देश में कोरोना संक्रमितों के लिहाज से केरल शीर्ष पर रहा। दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को केरल में फिर छह हजार से ज्यादा मामले आए। राज्य में 6,316 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर छह लाख 14 हजार 674 हो गई।वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन केसेज कम होने का ट्रेंड रहा। बुधवार को कुल मामले चार हजार से नीचे रहे। राज्य में 3,944 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या पांच लाख 78 हजार 324 पहुंच गई। राज्य में बुधवार को 82 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 9,342 हो गया। इस बीच राजस्थान में कई दिन तक तेज बढ़ोतरी के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या में कमी आई। राज्य में दो हजार से कम केसेज आए। बुधवार को राजस्थान में 1,990 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर दो लाख 72 हजार 400 हो गई। राज्य में 19 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 2,350 पहुंच गया। गुजरात में बुधवार को 1,512 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 12 हजार 769 हो गई। दक्षिण के राज्यों में केरल को छोड़ कर बाकी जगह मामले कम होने लगे हैं। आंध्र प्रदेश में बुधवार को महज 663 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर आठ लाख 69 हजार 412 हो गई। तेलंगाना में भी महज 565 नए मामले सामने आए। तमिलनाडु में बुधवार को 1,428 नए मामले आए और कर्नाटक में 1,440 नए मामले दर्ज हुए। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी के आंकड़ों पर आधारित हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार की देर शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 94 लाख 99 हजार 413 थी, जिसमें से एक लाख 38 हजार 122 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published

और पढ़ें