समाचार मुख्य

दिल्ली में संक्रमण तेज हुआ

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में संक्रमण तेज हुआ
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और वह अब एक लाख से ज्यादा हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को एकदम से संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पांच सौ नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,554 हो गई। मंगलवार की देर शाम तक देश में 3,559 नए मामले जिले, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर एक लाख तीन हजार से ज्यादा हो गई। इसमें महाराष्ट्र का आंकड़ा शामिल नहीं है, जहां हर दिन औसतन दो हजार से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। बिना महाराष्ट्र के आंकड़े के कुल 1,03,386 मामले हैं, जिनमें से 40,856 लोग इलाज से ठीक हुए हैं और 3,212 लोगों की मौत हुई है। अभी 59,812 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के बाद इपीसेंटर के तौर पर उभरे गुजरात में मंगलवार की शाम तक 395 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 12,141  हो गई। तमिलनाडु में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहां मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पांच सौ से ज्यादा मामले आए। राज्य में संक्रमण के 688 नए मामले मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 12,448 हो गई। पश्चिम बंगाल में 137 नए मामले आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,961 पहुंच गई। राजस्थान में मंगलवार को ढाई सौ नए मामले आए, जिसके बाद वहां संक्रमितों की संख्या 5,757 पहुंच गई। आंध्र प्रदेश में 57 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,489 पहुंच गई है। मध्य प्रदेश में मंगलवार को 229 मामले आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 5,465 पहुंच गई। बिहार में मंगलवार को 72 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,495 हो गई। प्रवासी मजदूरों के राज्य में लौटने के बाद संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कर्नाटक में 149 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,395 पहुंच गई। जम्मू कश्मीर में 28 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,317 हो गई। इसके अलावा हरियाणा में 36, केरल में 12, पंजाब में 22 और ओड़िशा में 102 नए मामले सामने आए। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी की वेबसाइट और राज्यों से मिली सूचना पर आधारित हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार की शाम तक संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,138 थी, जिसमें से 3,163 लोगों की मौत हुई थी और 39,173 लोग इलाज से ठीक हुए थे। इसके मुताबिक 58,802 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोरोना से 32 सौ से ज्यादा मौतें! कोरोना वायरस के संक्रमण से देश भर में मरने वालों की संख्या 32 सौ से ज्यादा हो गई है। मंगलवार को देर शाम तक देश में 56 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद देश भर में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,212 पहुंच गई। इसमें महाराष्ट्र का आंकड़ा शामिल नहीं है क्योंकि देर रात तक उसने अपना आंकड़ा अपडेट नहीं किया था। महाराष्ट्र में हर दिन 40 से 50 के करीब लोगों के मरने का औसत है। अगर यह औसत कायम रहा तो मंगलवार को भी देश में मौतों की संख्या एक सौ से ज्यादा हो जाएगी और मरने वालों की संख्या 33 सौ से ऊपर चली जाएगी। बहरहाल, मंगलवार की देर शाम तक भारत में कुल मौतों का आंकड़ा 3,212 पहुंच गया। कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के बाद नए इपीसेंटर के तौर पर उभरे गुजरात में मंगलवार को 25 लोगों की मौत हुई। अब गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 719 पहुंच गई है। इससे एक दिन पहले सोमवार को राज्य में 35 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार की देर शाम तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मरने वालों की संख्या में पिछले दो दिनों के मुकाबले कमी आई। मंगलवार को छह लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 166 हो गई। इससे पहले रविवार को 19 और सोमवार को 12 लोगों की मौत हुई थी। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को भी छह लोगों की मौत हुई, जिसके बाद वहां मरने वालों की संख्या 250 पहुंच गई। मध्य प्रदेश में छह लोगों की मौत हुई, जिसके बाद वहां मरने वालों की कुल संख्या 258 हो गई। मंगलवार को तमिलनाडु में तीन लोगों की मौत हुई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 85 पहुंच गई। आंध्र प्रदेश में दो लोगों की मौत हुई, जिसके बाद वहां मरने वालों की संख्या 52 हो गई। कर्नाटक में तीन लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 40 पहुंच गया है। पंजाब में दो और राजस्थान में एक व्यक्ति की मौत हुई, जिसके बाद इन दोनों राज्यों में मरने वालों की संख्या क्रमशः 38 और 139 हो गई। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में दो और ओड़िशा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी की वेबसाइट और राज्यों से मिली जानकारी पर आधारित हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार की शाम तक 3,163 लोगों की मौत हुई है।
Published

और पढ़ें