समाचार मुख्य

एक महीने बाद रोजाना एक लाख टेस्ट

ByNI Desk,
Share
एक महीने बाद रोजाना एक लाख टेस्ट
नई दिल्ली। एक तरफ नीति आयोग अगले महीने यानी मई के मध्य तक भारत में कोरोना वायरस के खत्म होने की बात कर रहा है तो दूसरी ओर भारत सरकार ने कहा है कि एक महीने के बाद यानी मई के अंत से देश में हर दिन एक लाख टेस्ट किए जाएंगे। सरकार की ओर से बताया गया है कि अभी हर दिन 30 से 35 हजार टेस्ट हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि अगले महीने से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट भारत में ही बनने लगेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- हम मई तक भारत में आरटी-पीसीआर और एंटीबॉडी टेस्ट किट बनाना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा- आईसीएमआर से मंजूरी मिलने के बाद हम उत्पादन शुरू करेंगे और हमारा लक्ष्य 31 मई से रोजाना एक लाख टेस्ट करने का है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिठ्ठी लिखकर स्थिति बिगड़ने की दशा में तैयारी पूरी करने को कहा है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अगर केस काफी बढ़े तो उससे निपटने के लिए राज्य स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करके रखें। इसके साथ ही दूसरी बीमारियों के मरीजों की भी अनदेखी न हो। स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखी चिट्ठी में कहा कि निजी अस्पतालों, मेडिकल सेंटर की शिकायतें आ रही हैं कि वो दूसरी बीमारियों के मरीजों के इलाज में आनाकानी कर रहे हैं। इस मामले में ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि निजी अस्पताल इस वक्त काम करते रहें और मरीजों के इलाज में किसी तरह की बाधा न हो।
Published

और पढ़ें