समाचार मुख्य

टाटा संस ने की सुप्रीम कोर्ट में अपील

ByNI Desk,
Share
टाटा संस ने की सुप्रीम कोर्ट में अपील
नई दिल्ली। साइरस मिस्त्री को फिर से टाटा संस का चेयरमैन बनाने के नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल, एनसीएलएटी के फैसले को टाटा संस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। टाटा संस ने अंतरिम राहत के तौर पर ट्रिब्यूनल के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है। उसने अपनी याचिका में दलील दी कि अपीलीय ट्रिब्यूनल के फैसले ने कारपोरेट डेमोक्रेसी को कमजोर किया है। असल में नौ जनवरी को टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टीसीएस की बोर्ड बैठक होनी है। तभी छह जनवरी को जब सुप्रीम कोर्ट खुलेगा तो टाटा संस के वकील चाहेंगे कि तुरंत सुनवाई हो। इससे पहले एनसीएलएटी ने 18 दिसंबर को मिस्त्री के पक्ष में फैसला देते हुए उन्हें फिर से टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त करने का आदेश दिया था। ट्रिब्यूनल ने मिस्त्री को हटाने और एन चंद्रशेखरन को चेयरमैन बनाने के टाटा संस के फैसले को गलत बताया था। टाटा संस को अपील के लिए चार हफ्ते का वक्त मिला था। अपने फैसले में अपीलीय ट्रिब्यूनल ने इसकी कोई वजह नहीं बताई कि साइरस मिस्त्री को हटाने का फैसला गैर कानूनी कैसे था? सायरस मिस्त्री की बहाली के अपीलेट ट्रिब्यूनल के आदेश से ग्रुप की अहम कंपनियों के कामकाज को लेकर भ्रम पैदा हुआ है। टाटा सन्स के चेयरमैन और निदेशक पद पर सायरस मिस्त्री का कार्यकाल मार्च 2017 में ही खत्म हो गया था। मिस्त्री ने बहाली की मांग नहीं की थी, लेकिन अपीलीय ट्रिब्यूनल ने याचिकाकर्ता की मांग से भी आगे जाकर फैसला दिया। इसे भी पढ़ें : दिल्ली: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे
Published

और पढ़ें