समाचार मुख्य

सोमवार को संक्रमण में कमी

ByNI Desk,
Share
सोमवार को संक्रमण में कमी
नई दिल्ली। एक बार फिर सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आई है। ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को कम टेस्ट सैंपल लिए जाते हैं, जिसकी वजह से सोमवार का आंकड़ा बाकी दिनों के मुकाबले कम होता है। बहरहाल, सोमवार को देर शाम तक 50 हजार के करीब मामले आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 22 लाख 60 हजार से ऊपर पहुंच गई। देश में करीब साढ़े आठ सौ लोगों के मरने की खबर आई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 45 हजार दो सौ से ऊपर पहुंच गया। सोमवार को देश के कई राज्यों के आंकड़ों में बडी कमी आई। सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई। रविवार के 13 हजार के मुकाबले सोमवार को नौ हजार केसेज आए। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 10 हजार के मुकाबले साढ़े सात हजार के करीब मामले आए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 सौ की जगह सात सौ मामले आए। कर्नाटक में छह हजार की जगह चार हजार और तेलंगाना में करीब दो हजार की जगह 12 सौ केसेज आए। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में लगातार दो दिन तक 12 हजार से ज्यादा मामले आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या में दस हजार से नीचे आ गई। राज्य में 9,181 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या पांच लाख 24 हजार 513 हो गई। राज्य में 293 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 18,050 पहुंच गई। आंध्र प्रदेश में भी सोमवार को संक्रमितों की संख्या में कमी आई। राज्य में 7,665 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या दो लाख 35 हजार 525 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को संक्रमितों की संख्या में बड़ी कमी आई। राज्य में 707 सौ नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख 46 हजार 134 हो गई। बिहार में भी सोमवार को संक्रमितों की संख्या में कमी आई। राज्य में 3,021 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 80,751 पहुंच गई। देश में दूसरे सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य तमिलनाडु में सोमवार को 5,914 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या तीन लाख से ऊपर पहुंच गई। राज्य में अब तीन लाख दो हजार 815 संक्रमित हो गए हैं। तेलंगाना में 1,256 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 80,751 हो गई। राजस्थान में 1,173 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 53,670 हो गई। उत्तर प्रदेश में लगातार छठे दिन चार हजार से ज्यादा मामले आए। राज्य में 4,113 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख 26 हजार 722 हो गई। ओड़िशा में 1,528 नए मामले आए और केरल में 1,184 नए संक्रमित मिले। मध्य प्रदेश में 866 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 39,891 हो गई। कर्नाटक में सोमवार को 4,267 नए मामले आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख 82 हजार 354 हो गई। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी के आंकड़ों पर आधारित हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक रविवार की देर शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 22 लाख 15 हजार 74 थी, जिसमें से 44,386 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published

और पढ़ें