समाचार मुख्य

कोरोना से अब 31 संक्रमित

ByNI Desk,
Share
कोरोना से अब 31 संक्रमित
नई दिल्ली। केंद्र और राज्यों की सरकारों ने खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। इस बीच भारत में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ कर 31 हो गई है। शुक्रवार को एक नया मामला सामने आया। थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा करने वाला दिल्ली का व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कोरोना वायरस से जंग की कमान संभाल रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि देश में 29,607 लोगों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। इस बीच दुनिया के दूसरे देशों में इसका कहर बढ़ता जा रहा है। ईरान में विदेश मंत्री के सलाहकार की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। सरकारी संवाद समिति इरना ने इसकी जानकारी दी है। ईरान में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 124 हो गई है। यह भी खबर है कि नीदरलैंड में कोरोना वायरस से शुक्रवार को पहली मौत हुई। उधर अमेरिका मे इसके बढ़ते संकट को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे मुकाबले के लिए 61 हजार करोड़ रुपए की योजना की मंजूरी दी है। कोरोना वायरस के बढ़ने की आशंका को देखते हुए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी, आईफा अवार्ड के आयोजकों ने 27 से 29 मार्च तक मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाले समारोह को स्थगित करने की घोषणा की है। ऐहतियात के तौर पर राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन सात मार्च से आम लोगों के लिए बंद किया जाएगा। इसी तरह संसद के बजट सत्र के बचे हुए हिस्से में आम लोगों के संसद भवन में जाने पर पाबंदी रहेगी। यानी संसद की कार्यवाही देखने के लिए अब लोग संसद परिसर में नहीं जा पाएंगे। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में शामिल ईरान से भारतीयों को वापस लाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ सरकार बातचीत कर रही है। ऐहतियात के तौर पर यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि एक जगह ज्यादा संख्या में छात्रों को इकट्ठा होने से रोका जाए। साथ ही यूजीसी ने सलाह दी है कि जिन कर्मचारियों और छात्रों ने घातक विषाणु से प्रभावित देशों की यात्रा की है उन्हें 14 दिनों के लिए घर में अलग रखा जाए। ईरान से आए 13 पर्यटकों के एक समूह को अमृतसर के एक होटल में अलग रखा गया और उन्हें स्वास्थ्य जांच पूरी होने से पहले बाहर जाने से मना किया गया है।
Published

और पढ़ें