समाचार मुख्य

केजरीवाल ने मेट्रो चलाने की मांग की

ByNI Desk,
Share
केजरीवाल ने मेट्रो चलाने की मांग की
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला काबू में है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली मेट्रो की सेवा शुरू करने की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि ट्रायल के तौर पर मेट्रो की सेवा शुरू की जा सकती है। दिल्ली ने अनलॉक के तीसरे चरण में होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। केजरीवाल ने कोरोना के मामले में अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि जिस तरह से दिल्ली ने संक्रमण से लड़ाई लड़ी यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से कोरोना पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है। केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में संक्रमण को रोकने के लिए केवल एक बार ही लॉकडाउन लगाया गया था और अनलॉक होने के बाद से लगातार हालात सामान्य करने में जुटे हैं। अब सारे कामकाज शुरू हो चुके हैं। वायरस के संक्रमण पर काबू पाने का दावा करने के साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली में फिर से मेट्रो शुरू करने की अनुमति भी मांगी। उन्होंने कहा- अब समय आ गया है जब ट्रायल के तौर पर मेट्रो शुरू कर दिया जाए। मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस पर फैसला करेगी।
Published

और पढ़ें