समाचार मुख्य

नर्सिंग होम बनेंगे कोरोना अस्पताल

ByNI Desk,
Share
नर्सिंग होम बनेंगे कोरोना अस्पताल
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इलाज में लोगों को हो रही मुश्किलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राजधानी के सभी छोटे व मझोले मल्टी-स्पेशिएलिटी नर्सिंग होम को कोविड-19 नर्सिंग होम घोषित किया जाएगा। इससे राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए पांच हजार और बेड्स उपलब्ध हो जाएंगे। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस मरीजों के लिए बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के मकसद से 10 से 49 बिस्तरों की क्षमता वाले सभी छोटे व मझोले मल्टी स्पेशिएलिटी नर्सिंग होम को कोविड-19 नर्सिंग होम घोषित किया है। सरकार की ओर से शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक, विशेष रूप से आंख, नाक, कान व गले का इलाज करने वाले केंद्रों, डायलिसिस केंद्रों, प्रसूति गृहों और आईवीएफ केंद्रों को ही इससे फिलहाल छूट दी गई है। केजरीवाल ने ट्विट किया- दिल्ली सरकार के इस निर्णय से पांच हजार से अधिक बिस्तर कोरोना वायरस के मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। अगले कुछ दिनों में हमारे अधिकारी हर नर्सिंग होम के मालिक से बात करके उनकी समस्याओं को भी दूर करेंगे। दिल्ली कोरोना ऐप के मुताबिक कोरोना वायरस मरीजों के लिए 9,802 बिस्तर उपलब्ध हैं और रविवार दोपहर तक तक करीब साढ़े पांच हजार बिस्तर भर चुके थे।
Published

और पढ़ें