समाचार मुख्य

दिल्ली पुलिस पर हो सकता है हमला

ByNI Desk,
Share
दिल्ली पुलिस पर हो सकता है हमला
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और पूरे देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट हमले का मौका तलाश रहा है। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी कोरोना लॉकडाउन के दौरान पुलिस को निशाना बना सकते हैं। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बुधवार को बताया कि आतंकवादी हमले की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्दी ही शहर भर में तैनात पुलिसकर्मियों को जानकारी दे दी जाएगी। कोरोना की वजह से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है। 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर पुलिस बैरिकेडिंग कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को रोक रही है। यह लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही दिक्कतों को दूर करने में भी जुटी है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने आठ मार्च को इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रॉविंस, आईएसकेपी मॉड्यूल से जुड़े कश्मीरी दंपती को गिरफ्तार किया था। जामिया नगर से जहांजेब सामी और हीना बशीर बेग को गिरफ्तार किया गया था। ये श्रीनगर के रहने वाले थे। दोनों संशोधित नागरिकता कानून, सीएए के खिलाफ प्रदर्शन का इस्तेमाल मुस्लिम युवाओं को भड़का कर आतंकी हमले के लिए करना चाहते थे।
Published

और पढ़ें