समाचार मुख्य

ईद की नमाज घरों में पढ़ने की अपील

ByNI Desk,
Share
ईद की नमाज घरों में पढ़ने की अपील
सहारनपुर। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच ईद का त्योहार भी आ रहा है। इस मौके पर मस्जिदों में खास नमाज होती है। इस दौरान काफी लोग जुटते हैं। तभी लॉकडाउन के दौरान भीड़ न हो इसके लिए इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने मंगलवार को एक फतवा जारी किया। फतवे में मुस्लिम समुदाय से ईद-उल-फित्र की नमाज घर में ही अदा करने को कहा गया है। दारुल उलूम के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी ने कहा- कुलपति मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी के सवाल पर संस्थान के फतवा विभाग की एक पीठ ने यह फतवा जारी किया है। इसके मुताबिक, लॉकडाउन में जिस तरह से जुमे की नमाज घर में पढ़ी जा रही है, उसी तरह ईद की नमाज भी घर में ही अदा की जाए। फतवे में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को ईद की नमाज नहीं मिले, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। जो हालात हैं, ऐसे में उनकी ईद की नमाज माफ होगी। शरई मामलों पर सलाह जारी करने वाली संस्था इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने भी ऐसी ही एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि ईद के दिन भी लोग किसी के घर न जाएं। गले भी न मिलें। इस दौरान लॉकडाउन का मुस्तैदी से पालन किया जाए।
Published

और पढ़ें