नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी नागरिकों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 18 जनवरी से 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 10 महीने से स्कूल बंद हैं। सरकार की ओर से बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक अभिभावकों की अनुमति के बाद ही छात्र स्कूल आ सकेंगे। छात्रों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं होगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा- मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाए। अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है तो दिल्ली में राज्य सरकार की तरफ से सभी को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।