समाचार मुख्य

रेमडिसिविर के निर्यात पर रोक

ByNI Desk,
Share
रेमडिसिविर के निर्यात पर रोक
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले इमरजेंसी इंजेक्शन रेमडिसिविर के निर्यात पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि इस इंजेक्शन को बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों का भी निर्यात नहीं हो सकेगा। गौरतलब है कि संक्रमण के मामले तेजी बढ़ने से देश भर में इस इंजेक्शन की कमी हो गई है और कई जगह इसकी कालाबाजारी होने लगी है। आने वाले दिनों में मांग और बढ़ने की संभावना को देखते हुए सरकार ने निर्यात रोकने का फैसला किया है। दूसरी ओर रेमडिसिविर इंजेक्शन बनाने वाली सभी घरेलू कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर स्टॉकिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम की जानकारी देने की सलाह दी गई है। सभी जिलों में ड्रग्स इंस्पेक्टर और दूसरे अधिकारियों को इंजेक्शन के स्टॉक का वेरिफिकेशन करने और कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिए गए हैं। भारत सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल्स कंपनियों के साथ संपर्क में है, ताकि रेमडिसिविर का उत्पादन बढ़ाया जा सके।
Published

और पढ़ें