नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को मानने के लिए दी गई तीन महीने की समय सीमा पूरी हो गई है। लेकिन अभी तक सिर्फ फेसबुक ने कहा है कि वह नए दिशा-निर्देशों को मानने के लिए तैयार है। बाकी कंपनियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 25 मई को नए दिशा-निर्देश जारी किए थे और कहा था कि कंपनियों को तीन महीने के भीतर इसे लागू करना होगा।
केंद्र सरकार की ओर से दी गई समय सीमा मंगलवार यानी 25 मई को खत्म हो गई। ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया कंपनियों ने अब तक नहीं बताया है कि वे दिशा-निर्देशों को लागू कर रहे हैं या नहीं। ऐसे में सरकार इन पर कार्रवाई कर सकती है। इस बीच फेसबुक का जवाब आया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह आईटी के नियमों का पालन करेगी। साथ ही कुछ मुद्दों पर सरकार से बातचीत जारी रखेगी।
फेसबुक ने यह भी कहा है कि आईटी के नियमों के मुताबिक कामकाज करने की प्रक्रिया जारी है। कंपनी इस बात का ध्यान रखेगी कि लोग आजादी से और सुरक्षित तरीके से अपनी बात हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए कह सकें। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कहा था कि सभी सोशल मीडिया भारत में अपने तीन अधिकारियों- चीफ कॉम्प्लायंस अफसर, नोडल कॉन्टेक्ट पर्सन और रेसिडेंट ग्रेवांस अफसर नियुक्त करें। ये भारत में ही रहते हों। सरकार ने इनका फोन नंबर ऐप और वेबसाइट पर सार्वजनिक करने को भी कहा है।
केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से यह भी कहा था कि यह बताएं कि शिकायत दर्ज करवाने की व्यवस्था क्या है। अधिकारी शिकायत पर 24 घंटे के भीतर ध्यान दें और 15 दिन के भीतर शिकायत करने वाले को बताएं कि उसकी शिकायत पर एक्शन क्या लिया गया और नहीं लिया गया तो क्यों नहीं लिया गया। हर महीने ऐसी शिकायतों की पूरी जानकारी देने को भी कहा गया है।