वाराणसी। केंद्र सरकार के बनाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 105 दिन से चल रहे आंदोलन के लिए समर्थन जुटा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलन जल्दी खत्म नहीं होगा। किसान आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से टिकैत इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। बलिया जाने के क्रम में उन्होंने वाराणसी में एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों का हल राजनीति नहीं, बल्कि आंदोलन से निकलेगा।
आंदोलन के राजनीतिक रूप लेने के बारे में पूछे जाने पर टिकैत ने कहा- हमें तो यहां राजनीति वाला कोई नहीं मिला, सब किसान हैं। न ही राजनीति करने वालों का टेंट लगा मिला। उन्होंने कहा कि सरकार का काम कहना है, कहते रहने दीजिए। टिकैत ने कहा- बलिया क्रांतिकारियों की धरती है। बलिया, बिहार से जुड़ा हुआ है। यही से करो या मरो का नारा निकलेगा। टिकैत ने आंदोलन लंबा चलने का दावा करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई भी 90 साल चली थी।
टिकैत ने कहा- किसान आंदोलन लंबा चलेगा। देश को आजादी में भी लंबा वक्त लगा था। गौरतलब है कि 105 दिन से आंदोलन कर रहे किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। टिकैत ने पहले भी कहा हुआ है कि जब तक कानून वापस नहीं हो जाते हैं तब तक किसानों की घर वापसी नहीं होगी।