समाचार मुख्य

मोदी करीबी अधिकारी भाजपा में शामिल

ByNI Desk,
Share
मोदी करीबी अधिकारी भाजपा में शामिल
लखनऊ। पिछले करीब दो दशक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा दो साल पहले ही सेवा छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। एके के नाम से मशहूर अरविंद शर्मा 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जून 2014 में वे दिल्ली आए थे और प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त  सचिव बने थे। 2017 में वे अतिरिक्त सचिव बने थे और अभी भारत सरकार के सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। शर्मा ने सोमवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानी वीआरएस लिया और गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। माना जा रहा है कि राज्य में विधान परिषद की 12 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में वे एक सीट से वे भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं। उन्हें राज्य सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय भी मिल सकता है। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद शर्मा ने गुरुवार को कहा- कल रात में ही मुझे पार्टी ज्वॉइन करने के लिए कहा गया। खुशी है कि मुझे मौका मिला। मैं मऊ के एक पिछड़े गांव से निकला हूं, आईएएस बना और आज बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के होने के बावजूद भाजपा में शामिल होना बड़ी बात है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करूंगा। अरविंद शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में 11 अप्रैल 1962 को हुआ।
Published

और पढ़ें