समाचार मुख्य

लॉकडाउन में सरकार ने दी और ढील

ByNI Desk,
Share
लॉकडाउन में सरकार ने दी और ढील
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने गुरुवार को कुछ और छूट देने का ऐलान किया। गौरतलब है कि सरकार 20 अप्रैल से ही धीरे धीरे कुछ इलाकों में छूट दे रही है। गुरुवार को ऐसे इलाकों में छूट का ऐलान किया गया, जो हॉटस्पॉट इलाके नहीं हैं यानी जहां कोरोना का संक्रमण या तो नहीं है या बहुत मामूली है। इसके साथ ही ऐसे इलाकों में भी छूट दी गई है, जो कंटेनमेंट में नहीं हैं। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे इलाकों में सड़क निर्माण कार्य, ईंट-भट्‌टे, दूध, ब्रेड, आटा, दाल मिलों, किताबों की दुकानें खोलने की इजाजत दे दी गई है। इस बारे में सभी राज्यों को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें भी खोली जाएंगी। जो इलाके हॉटस्पॉट जोन में नहीं हैं, वहां राज्य सरकारें उद्योगों को शुरू करवा रही हैं। इस बीच इंडियन कौंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, आईसीएमआर के निदेशक डॉ. सीके मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन को 30 दिन पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा- मरीजों की तुलना में आज भी हम वहीं हैं, जहां 30 दिन पहले थे। मिश्रा ने कहा- हमारे यहां संक्रमण ज्यादा नहीं फैला है। लॉकडाउन करने से देश को तीन फायदे हुए हैं। पहला संक्रमण की चेन टूट गई है, दूसरा केस की डबलिंग रेट कम हो गई है और तीसरा ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले दिन से अब तक 33 गुना ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाई गई है। आज तक देश में पांच लाख लोगों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक दिन में 380 लोग सही हुए हैं। कोरोना संक्रमण से ठीक होने की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब रिकवरी रेट 19.89 फीसदी पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर फोकस करते हुए अस्पतालों की क्षमता बढ़ाई गई है। सरकार की कोशिश है कि लोगों को अस्पताल न पहुंचना पड़े। इसके लिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन का पालन करना होगा। आईसीएमआर के निदेशक ने एक तरह से कोरोना पर काबू पाने का दावा करने के अंदाज में कहा कि प्लाज्मा तकनीक से इलाज हो रहा है और ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोग खुद सामने आ रहे हैं। यह गंभीर बीमारी नहीं है। अब 90-95 फीसदी लोग खुद ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 78 जिले ऐसे हैं, जहां पहले संक्रमित पाए गए थे लेकिन अब पिछले 14 दिनों से कोई नया केस सामने नहीं आया है।
Published

और पढ़ें