समाचार मुख्य

अवमानना मामले में सुनवाई चार अगस्त तक रूकी

ByNI Desk,
Share
अवमानना मामले में सुनवाई चार अगस्त तक रूकी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण और पत्रकार तरुण तेजपाल के खिलाफ चल रहे अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई चार अगस्त तक रोक दी है। प्रशांत भूषणऔर तरूण तेजपाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकीलों के और समय मांगने के बाद उनके खिलाफ 2009 के अवमानना मामले में सुनवाई चार अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी है। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने शुक्रवार को कहा कि वह कथित तौर पर अवमानना करने वाले व्यक्तियों की पैरवी कर रहे वकीलों को तैयारी के लिए समय देगी और उसने मामले की सुनवाई चार अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। मामले में मध्यस्थ वरिष्ठ वकील शांति भूषण ने कहा कि उन्हें वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दलीलें देने में काफी दिक्कत होती है और अगर सामान्य रूप से सुनवाई शुरू होने के बाद मामले को सुना जाए तो बेहतर होगा। प्रशांत भूषण की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने कहा कि यह मामला पिछले नौ-दस साल से लंबित था और उन्हें इसकी तैयारी के लिए समय की जरूरत है। तरुण तेजपाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भी कहा- अगर हमने नौ वर्षों तक इंतजार किया तो अब मुझे समझ नहीं आता कि इतनी क्या जल्दी है। इस पर जस्टिस मिश्रा ने कहा कि अदालत मामले की सुनवाई में जल्दबाजी नहीं करेगी। सर्वोच्च अदालत ने एक समाचार पत्रिका को दिए इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट के कुछ मौजूदा और पूर्व जजों पर कथित तौर पर आरोप लगाने के लिए नवंबर 2009 में भूषण और तेजपाल को अवमानना का नोटिस जारी किया था।  मामले को मई 2012 में आखिरी सुनवाई के बाद शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था। प्रशांत भूषण की ट्विटर पर की गई दो टिप्पणियों को लेकर अदालत ने अलग से उनके खिलाफ स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है।
Published

और पढ़ें