समाचार मुख्य

राजनयिक पहुंचे वैक्सीन निर्माण देखने

ByNI Desk,
Share
राजनयिक पहुंचे वैक्सीन निर्माण देखने
हैदराबाद। कोरोना वायरस की वैक्सीन पर रिसर्च भले दुनिया के दूसरे देश कर रहे हैं पर वैक्सीन उत्पादन के मामले में सबकी नजर भारत पर है। तभी दुनिया के 64 देशों के राजदूत और उच्चायुक्त बुधवार को हैदराबाद में वैक्सीन निर्माण कर रही दो कंपनियों का दौरा करने पहुंचे। दुनिया भर के राजनयिकों ने कहा कि वैक्सीन पर भले दुनिया भर में काम हो रहा है पर सबसे ज्यादा वैक्सीन उत्पादन की क्षमता भारत में ही है। दुनिया के 64 देशों के राजदूत और उच्चायुक्त बुधवार की सुबह फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचे, जहां वे सबसे पहले भारत बायोटेक के निर्माण केंद्र में गए। वहां भारत की स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण हो रहा है। कोवैक्सीन के नाम से बनी रही इस वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में है। इसके बाद दुनिया भर के राजनयिक दूसरी कंपनी बायोलॉजिकल ई के निर्माण केंद्र का दौरा करने गए। ऐसा पहली बार है, जब भारत में विकसित हो रही कोरोना वैक्सीन की जानकारी लेने के लिए विदेशी अधिकारी कंपनियों का दौरा कर रहे हैं। पिछले महीने ही विदेश मंत्रालय ने दूतावासों व उच्चायोगों और बड़े अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनधियों को कोविड से जुड़े मुद्दों पर जानकारी दी थी। विदेशी राजनयिकों की इस वीआईपी विजिट के पहले 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ने भी देश के तीन शहरों- अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे जाकर तीन वैक्सीन निर्माण केंद्रों का दौरा किया था।
Published

और पढ़ें