समाचार मुख्य

राहुल ने फिर दिया टेस्ट पर जोर

ByNI Desk,
Share
राहुल ने फिर दिया टेस्ट पर जोर
नई दिल्ली। नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कांफ्रेंस की और ट्विटर पर लगातार कही जा रही अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि भारत सरकार को कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आक्रामक तरीके से टेस्टिंग करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बातों पर असहमत हैं पर अभी इसे जाहिर करने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी सभी लोगों को साथ मिल कर कोरोना वायरस को हराने के लिए लड़ना है। मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि देश में लागू किया गया लॉकडाउन संक्रमण रोकने का उपाय नहीं है, यह इस समस्या के लिए किसी पॉज बटन के जैसा है। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए आक्रामक तरीके से टेस्ट किए जाने चाहिए और इसे बढ़ाना चाहिए। राहुल ने लॉकडाउन के बाद खाने, रोजगार और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी। लॉकडाउन के फैसले पर राहुल ने कहा- मैं कई मुद्दों पर मोदी से असहमत हो सकता हूं, लेकिन अभी उसका वक्त नहीं है। अभी हमें मिल कर कोरोना के खिलाफ लड़ना है। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर भारत कोरोना के खिलाफ मिल कर लड़ेगा तो आसानी से जीत जाएगा। राहुल गांधी ने कहा- लॉकडाउन में अभी लोग घरों में बंद हैं तो संक्रमण भी नहीं फैल रहा है। एक बार दरवाजे खुल जाएंगे तो संक्रमण तेजी से देश में फैलेगा। हम केवल वेंटिलेटर व अन्य जरूरी संसाधनों को जुटा सकते हैं। लॉकडाउन से कोरोना को हराया नहीं जा सकता है। इसे रोकने के लिए व्यापक स्तर पर प्लानिंग की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा- देश के सामने बड़ी वित्तीय समस्या आने वाली है। ऐसे में फंडिंग को मैनेज करने की रणनीति बनानी होगी। लोगों की सुरक्षा के लिए देश के कोष का एक हिस्सा पूरी तैयारी से खर्च किया जाना चाहिए। ज्यादा टेस्टिंग पर जोर देते हुए राहुल ने कहा- देश में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग होना चाहिए। अभी 10 लाख लोगों में केवल 199 लोगों की टेस्टिंग हो रही है। ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होने पर ही इस बीमारी पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा- लॉकडाउन के चलते गरीब भूख से तड़प रहे हैं। सरकारी गोदामों में अनाज भरा पड़ा है, लेकिन वह गरीबों के घर तक नहीं पहुंच रहा है। 20 अप्रैल को आंशिक तौर पर लॉकडाउन खोलने की तैयारी पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा- मुझे इस बात का डर है कि अगर सही ढंग से ऐसा नहीं किया गया तो फिर से लॉकडाउन करने की नौबत आ जाएगी।
Published

और पढ़ें