दावोस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर दिए बयान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कश्मीर का राग छेड़ा है। अपनी आदत से मजबूर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र संघ दोनों से कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता की अपील की थी। उनसे पहले दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच, डब्लुईएफ में मंगलवार को ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका कश्मीर से जुड़े घटनाक्रम को बहुत करीब से देख रहा है और इस मामले को सुलझाने में मदद करने के लिए तैयार है। इसके एक दिन बाद बुधवार को डब्लुईएफ की बैठक से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिका से कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता में मदद करने की अपील की थी।