समाचार मुख्य

Corona Update: संक्रमण पर भारी मौत, मौतों की संख्या फिर चार हजार का आंकड़ा पार

ByNI Desk,
Share
Corona Update: संक्रमण पर भारी मौत, मौतों की संख्या फिर चार हजार का आंकड़ा पार
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी से कमी आ रही है। उसी अनुपात में एक्टिव केसेज की संख्या भी कम हो रही है लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। एक दिन कम होने के बाद मंगलवार को संक्रमण से हुई मौतों की संख्या फिर चार हजार का आंकड़ा पार कर गई और बुधवार को भी खबर लिखे जाने तक साढ़े तीन हजार मौतों की खबर आई थी, जबकि कई राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। देर रात तक मरने वालों की संख्या चार हजार तक पहुंच जाएगी। इस समय दुनिया में साढ़े आठ से नौ हजार मौतों रोज हो रही हैं, जिनमें से 40 से 45 फीसदी मौतें अकेले भारत में हो रही हैं। महाराष्ट्र ने कोरोना के संक्रमण पर काबू पा लिया है लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। मंगलवार को एक हजार से ज्यादा मौतों के बाद बुधवार को भी मरने वालों की संख्या एक हजार के करीब रही। कर्नाटक में संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार पांच सौ से ऊपर है तो तमिलनाडु में भी पांच सौ के आसपास है। केरल में एक साल से ज्यादा समय तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो अंकों में रही पर पिछले करीब एक हफ्ते से लगातार मरने वालों की संख्या एक सौ से ऊपर रह रही है। बुधवार को खबर लिखे जाने तक देश में एक लाख 97 हजार से कुछ ज्यादा केसेज आए थे और 3,486 लोगों की मौत हुई थी। देर रात तक छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड, असम सहित कई राज्यों के आंकड़े अपडेट नहीं हुए थे। इनके आंकड़े आने के बाद मरने वालों की संख्या चार हजार तक पहुंच सकती है। संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार दूसरे दिन दो लाख से ऊपर चला जाएगा। सोमवार को यह संख्या दो लाख से नीचे रही थी। बुधवार को देश के सर्वाधिक संक्रमित महाराष्ट्र में 24,752 नए संक्रमित मिले और 992 लोगों की मौत हुई। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बुधवार को 3,176 नए केसेज मिले और 193 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 1,491 संक्रमित मिले और 130 लोगों की मौत हुई। गुजरात में बुधवार को 3,085 नए मामले आए और 36 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में 3,886 नए मामले आए और 107 लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में 16,225 नए केसेज मिले और 153 लोगों की मौत हुई। मध्य प्रदेश में 2,182 नए संक्रमित मिले और 72 लोगों की मौत हुई। उत्तराखंड में 2,991 नए मरीज मिले और 93 लोगों की मौत हुई। देश के दूसरे सबसे अधिक संक्रमित राज्य कर्नाटक में बुधवार को 26,811 नए केसेज मिले और 530 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 33,764 मामले आए और 475 लोगों की मौत हुई। केरल में 28,798 नए मामले आए और 151 लोगों की मौत हुई। और आंध्र प्रदेश में 18,285 नए संक्रमित मिले और 99 लोगों की मौत हुई।
Published

और पढ़ें