समाचार मुख्य

चिदंबरम के गलवान पर सवाल

ByNI Desk,
Share
चिदंबरम के गलवान पर सवाल
नई दिल्ली। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर हुए समझौते पर कांग्रेस ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन सवाल उठाए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार इस पूरे मामले पर देश को सच नहीं बता रही है। असल में  बुधवार को सूत्रों के हवाले से खबर आई कि रविवार को दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के बाद लद्दाख के कुछ विवादित क्षेत्रों से दो किलोमीटर पीछे तक सेना हटाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसी पर चिदंबरम ने कई ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार से सवाल किए। चिदंबरम ने ट्विट में लिखा- मैं विवादित क्षेत्र से चीनी सेना के पीछे हटने का स्वागत करता हूं। लेकिन क्या कोई बताएगा कि चीनी सेना किस जगह से पीछे हटी है और अब पीछे हटकर कहां गई है? उन्होंने दूसरी ट्विट में लिखा- इसी तरह, भारतीय सेना के जवान किस जगह से वापस आए हैं? चीनी या भारतीय सेना में से क्या कोई भी वास्तविक नियंत्रण रेखा के एक पार से दूसरे पार की ओर गई है? उन्होंने कहा कि इन सवालों के जवाब जरूरी हैं क्योंकि देश की जनता यह कब से जानने की कोशिश कर रही है कि 15 जून को क्या हुआ था और कहां हुआ था?
Published

और पढ़ें