समाचार मुख्य

विकास दर में सबसे पीछे, कोरोना मौत में आगे: राहुल

ByNI Desk,
Share
विकास दर में सबसे पीछे, कोरोना मौत में आगे: राहुल
नई दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि भारत विकास दर में एशिया में सबसे पीछे और कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में सबसे ऊपर है। गांधी ने ट्वीट किया "मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड : कोरोना मृत्यु दर में सबसे आगे,जीडीपी दर में सबसे पीछे।" उन्होंने कहा कि एशिया के 14 देशों में 2020 की विकास दर में भारत सबसे निचले स्तर -10.3 प्रतिशत पर है जबकि बंग्लादेश 3.8, म्यामार दो चीन 1.9 तथा वियतनाम1.6 प्रतिशत पर है। इस क्रम में फिलीपींस, थाईलैंड, नेपाल, श्रीलंका तथा पाकिस्तान जैसे देशों की विकास दर भारत से ज्यादा है। राहुल गांधी ने कहा की कोविड महामारी से मरने वालों की संख्या इन देशों की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा है। हमारे यहां प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड से मरने वालों की संख्या 95, फिलीपींस में 7, नेपाल में 43, बंग्लादेश में 38, पाकिस्तान में 32, श्रीलंका में तीन, चीन में तीन, वियतनाम में 0.4 और भूटान में शून्य है।
Published

और पढ़ें