समाचार मुख्य

भारत बायोटेक का टीका भी लगेगा

ByNI Desk,
Share
भारत बायोटेक का टीका भी लगेगा
नई दिल्ली। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड के साथ साथ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का टीका भी लोगों को लगाया जाएगा। कोवीशील्ड के एक दिन बाद बुधवार को कोवैक्सीन की डिलीवरी भी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि दोनों वैक्सीन लगेगी और राज्यों को यह चुनने का अधिकार नहीं है कि उनको कौन सी वैक्सीन चाहिए। इसी तरह वैक्सीन लगवाने वाले भी अपनी पसंद से वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं। उन्हें जो वैक्सीन लगाई जाएगी वह लगवानी होगी। बहरहाल, बुधवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की भी डिलीवरी शुरू हो गई है। कोवैक्सीन की पहली खेप बुधवार सुबह साढ़े छह बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से हैदराबाद से दिल्ली भेजी गई। दिल्ली के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, जयपुर, लखनऊ, रांची, कुरूक्षेत्र, कोच्चि सहित 11 शहरों में इसकी पहली खेप पहुंच गई है। गौरतलब है कि देश में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होगा। एयर एशिया की फ्लाइट से कोवैक्सीन के 60 हजार डोज सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचे। इन्हें एयरपोर्ट से सीधे आदर्श नगर स्थित स्टेट ड्रग स्टोर ले जाया गया। कोवैक्सीन की पहली खेप बुधवार सुबह नौ बजे विशेष विमान से रांची भी पहुंच गई। कोवीशील्ड के 56 लाख डोज मंगलवार को राज्यों में भेजे गए थे और बुधवार को भी कई राज्यों में इसकी डिलीवरी हुई। भारत में तीन जनवरी को इन दोनों वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी। इस बीच भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बुधवार को देर रात तक एक करोड़ पांच लाख से ऊपर पहुंच गई थी। बुधवार को एक बार फिर केरल में संक्रमितों की संख्या छह हजार का आंकड़ा पार कर गई। देश में अब एक्टिव केसेज की संख्या दो लाख 10 हजार है और मरने वालों की संख्या एक लाख 51 हजार से ज्यादा हो गई है। एक करोड़ एक लाख 32 हजार से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं।
Published

और पढ़ें