समाचार मुख्य

भारत में जनवरी से लगेगा टीका

ByNI Desk,
Share
भारत में जनवरी से लगेगा टीका
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए दुनिया के कई देशों में टीके लगाए जाने लगे हैं पर भारत में अभी दो हफ्ते या उससे ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का उत्पादन कर रही कंपनी सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि जनवरी से भारत में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। पूनावाला ने उम्मीद जताई है कि इस महीने के आखिर तक ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल सकती है। पिछले हफ्ते सीरम इंस्टीच्यूट की ओर से इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगने के लिए आवेदन किया गया था। दो और कंपनियों ने आवेदन किया है। बहरहाल पूनावाल ने कहा है कि बड़े पैमाने पर वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए लाइसेंस मिलने में अभी देरी होगी। अंग्रेजी के एक कारोबारी अखबार ग्लोबल बिजनेस समिट में बोलते हुए पूनावाला ने कहा कि एक बार देश की 20 फीसदी आबादी को वैक्सीन लग जाएगी तो अगले साल अक्टूबर तक हालात सामान्य होने लगेंगे। लोगों की जिंदगी पुरानी पटरी पर लौट सकती है। इस बीच केरल की सरकार ने अपने राज्य में मुफ्त में वैक्सीनेशन अभियान चलाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। राज्य की कई पार्टियों ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है, क्योंकि इस समय राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं।
Published

और पढ़ें