समाचार मुख्य

मानवता की मदद के लिए खड़ा है भारत

ByNI Desk,
Share
मानवता की मदद के लिए खड़ा है भारत
नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई विश्व नेताओं को आश्वस्त किया कि मानवता की मदद के लिए भारत हमेशा खड़ा है। भारत की ओर से दवा के निर्यात की मंजूरी दिए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से आभार  जताए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत कोविड-19 से मुकाबले के लिए मानवता की हरसंभव मदद करेगा। उन्होंने युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से भी कहा कि भारत हरसंभव मदद के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से भी बात की। गौरतलब है कि भारत ने पाबंदी के बावजूद मलेरिया के इलाज वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात की अनुमति दी है। इस दवा को कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित इलाज के तौर पर देखा जा रहा है। इस पर ट्रंप ने मोदी का आभार जताया था। ट्रंप के ट्विट के जवाब में मोदी ने गुरुवार को कहा- हम मिल कर जीतेंगे। उन्होंने ट्विट किया- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपके साथ पूरी तरह सहमत हूं। इस तरह का वक्त दोस्तों को और करीब लाता है। मोदी ने लिखा- भारत कोविड-19 से मुकाबले के लिए मानवता की हरसंभव मदद करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन से भी बात की। दोनों नेताओं के बीच वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में पैदा हुई चुनौतियों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से भी फोन पर बात की। उन्होंने युगांडा के राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया कि कोरोना की रोकथाम के लिए भारत उनके देश को हरसंभव मदद करेगा।
Published

और पढ़ें