समाचार मुख्य

सेना कमांडरों का सम्मेलन स्थगित

ByNI Desk,
Share
सेना कमांडरों का सम्मेलन स्थगित
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अगले हफ्ते होने वाले अपने कमांडरों का सम्मेलन स्थगित कर दिया है। पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से सेना ने छह दिन का सम्मेलन स्थगित किया है। जानकार सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह सम्मेलन 13 से 18 अप्रैल तक होना था। इस सम्मलेन में सेना के कमांडर भारत की सुरक्षा चुनौतियों की समग्र समीक्षा करते, खास कर पाकिस्तान और चीन से लगती सीमा की। इस सम्मलेन के एजेंडे में 13 लाख सैन्यकर्मियों वाली फौज में लंबित सुधारों को गति देने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा होनी  थी। गौरतलब है कि सेना महामारी से निपटने में पूरे देश में नागरिक प्रशासन की मदद करने को तैयार है।
Published

और पढ़ें