समाचार मुख्य

विदेश से वापस लाए जाएंगे भारतीय

ByNI Desk,
Share
विदेश से वापस लाए जाएंगे भारतीय
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दुनिया भर में बढ़ते संक्रमण के बीच भारत सरकार दुनिया के दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने जा रही है। सरकार ने कहा है कि विदेश में फंसे लोगों को सात मई से चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जाएगा। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विट कर इसके बारे में जानकारी दी है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक- यात्रा की व्यवस्था हवाई जहाजों और नौसेना के जहाजों के द्वारा की जाएगी। इसे लेकर मानक संचालन प्रोटोकॉल तैयार की गई है। विदेश मंत्रालय के दूतावास और उच्चायोग ऐसे भारतीयों की सूची तैयार कर रहे हैं, जो वापस लौटना चाहते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को खुद पैसा देना होगा। कई देशों के दूतावासों में हजारों की संख्या में लोगो ने अपना पंजीयन कराया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक- हवाई यात्रा के लिए गैर अनुसूचित कॉमर्शियल फ्लाइट का इंतजाम किया जाएगा और ये यात्राएं सात मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी। उड़ान से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और जिन यात्रियों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की इजाजत मिलेगी। इसके साथ-साथ यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय और नागरिक विमानन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। वापस लौटने केबाद सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर करना होगा। सभी की मेडिकल जांच होगी और इसके बाद संबंधित राज्य सरकारों के द्वारा उन्हें अस्पताल में या संस्थागत क्वरैंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा जाएगा। 14 दिन के बाद कोविड-19 की दोबारा जांच होगी और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी। विदेश मंत्रालय और नागरिक विमानन मंत्रालय इस बारे में जल्दी ही विस्तार से जानकारी देंगे।
Published

और पढ़ें