समाचार मुख्य

दिल्ली व तमिलनाडु में फैला संक्रमण

ByNI Desk,
Share
दिल्ली व तमिलनाडु में फैला संक्रमण
नई दिल्ली । महाराष्ट्र के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और तमिलनाडु में कोरोना वायरस का संक्रमण महामारी की तरह फैल रहा है। पिछले कई दिनों से दोनों राज्यों में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। सोमवार को तमिलनाडु में 1,843 नए मामले आए तो दिल्ली में 1,647 नए मामले सामने आए। तमिलनाडु में संक्रमण रोकने के लिए चार शहरों में लॉकडाउन किया गया है तो दिल्ली में कोरोना की लड़ाई का मोर्चा खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभाला है। तमिलनाडु में 46,504 और दिल्ली में 42,829 संक्रमित हैं। सोमवार की देर शाम तक देश भर में 5,107 नए मामले आए। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र का आंकड़ा शामिल नहीं है। वहां औसतन हर दिन ढाई हजार के करीब मामले आ रहे हैं। इसके अलावा गुजरात और उत्तर प्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों का आंकड़ा भी देर शाम तक नहीं आया था। इनके आंकड़े आने के बाद देश में नए संक्रमितों की संख्या रोज के 10 हजार के औसत से ज्यादा हो जाएगी। इन राज्यों के आंकड़ों को छोड़ कर सोमवार की देर शाम तक देश में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 38 हजार 119 हो गई। महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस के नए इपीसेंटर के तौर पर उभरे तमिलनाडु में सोमवार को भी रिकार्ड संख्या नए मामले आए। राज्य में 1,843 संक्रमित मिले, जिसके बाद कुल संख्या 46,504 हो गई। पश्चिम बंगाल में सोमवार को 407 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 11,494 हो गई। राजस्थान में 78 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 12,772 हो गई। बिहार में 187 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6,662 हो गया। हरियाणा में सोमवार को 119 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7,327 हो गई। कर्नाटक में सोमवार को 213 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7,213 पहुंच गई। आंध्र प्रदेश में सोमवार को 304 मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,456  हो गई। ओड़िशा में 146 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4,055 हो गई। केरल में 82 नए मामले आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,544 हो गई। इसके अलावा पंजाब में 127, असम में 40, उत्तराखंड में 17, छत्तीसगढ़ 44 और गोवा में 28 नए मामले सामने आए। ये आंकड़े कोविड19इंडिया डॉट ओआरजी की वेबसाइट पर आधारित है। भारत के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार की देर शाम तक कुल तीन लाख 32 हजार 423 मामले थे। इनमें से 9,520 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक लाख 69 हजार 797 लोग इलाज से ठीक हुए हैं और एक लाख 53 हजार 106 लोग अस्पताल में भरती हैं।
Published

और पढ़ें