समाचार मुख्य

आईटी और पेट्रोलियम की समितियों की बैठक

ByNI Desk,
Share
आईटी और पेट्रोलियम की समितियों की बैठक
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले कम होने के साथ ही स्थायी समितियों की बैठकें तय हो गई हैं। अगले दो दिन यानी 17 और 18 जून को दो स्थायी समितियों की अहम बैठक होगी। एक बैठक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक होगी, जिसमें लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर चर्चा होगी। दूसरी बैठक 18 जून को सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्थायी समिति की होगी, जिसमें माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। गुरुवार को होने वाली पेट्रोलियम मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर करने के बारे में बात होगी। स्थायी समिति की इस मीटिंग में सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में तेल की बढ़ती कीमतों की वजह, उसका हल निकालने पर चर्चा की जाएगी। भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी इस कमेटी के अध्यक्ष हैं। इसके एक दिन बाद शुक्रवार को सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक होगी। ध्यान रहे पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी चल रही है। संसद की स्थायी समिति ने इस बैठख में ट्विटर के अधिकारियों को समन किया है। इन्हें 18 जून को कमेटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है। इसमें नए आईटी कानूनों पर चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि ट्विटर को नागरिक अधिकारों की सुरक्षा, सोशल या ऑनलाइन न्यूज मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल रोकने और डिजिटल स्पेस में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर समन किया गया है। इस कमेटी की अध्यक्षता तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर हैं।
Published

और पढ़ें