समाचार मुख्य

आतंकी हमले में एक जवान शहीद

ByNI Desk,
Share
आतंकी हमले में एक जवान शहीद
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सुरक्षा बलों के जवान के शहीद होने की खबर है। गुरुवार को पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। इससे पहले बुधवार को आतंकी हमले में सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे। बहरहाल, गुरुवार को हमला पुलवामा के परछू ब्रिज पर हुआ है। वहां पर सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मौजूद थे। आतंकियों के हमले में अनुज सिंह और मोहम्मद इब्राहिम घायल हो गए। दोनों इंडिया रिजर्व पुलिस के 10 बटालियन से थे। अनुज सिंह थोड़ी देर बाद शहीद हो गए। इब्राहिम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों की तलाशी का अभियान शुरू किया गया है। इससे पहले कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए थे। इनमें से दो के नाम जाकिर अहमद भट और आबिद हुसैन वानी हैं। इससे पहले बुधवार को ही बीएसएफ के गश्ती दल पर श्रीनगर में आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादी जवानों के हथियार भी लेकर भाग गए थे।
Published

और पढ़ें