समाचार मुख्य

अब सुशील मोदी से उलझे प्रशांत किशोर

ByNI Editorial,
Share
अब सुशील मोदी से उलझे प्रशांत किशोर
नई दिल्ली। जनता दल यू के उपाध्यक्ष और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब भाजपा के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला है। प्रशांत किशोर ने उनके ऊपर तंज करते हुए कहा है कि वे परिस्थितिवश उप मुख्यमंत्री बन गए हैं, वरना उनकी पार्टी तो 2015 में चुनाव हार गई थी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि बिहार में जदयू को भाजपा से ज्यादा सीटें मिलनी चाहिएं। इस पर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सब कुछ ठीक है। बहरहाल, प्रशांत किशोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज करते हुए लिखा- बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व और जदयू की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय की है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं। 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश उप मुख्यमंत्री बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है। इसके इससे पहले जदयू के लिए ज्यादा सीटें मांगने के प्रशांत किशोर के बयान पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा था कि जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डाटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विरोधी गठबंधन को फायदा पहुंचाने में लगे हैं। सुशील मोदी ने कहा था- एक लाभकारी धंधे में लगा व्यक्ति पहले अपनी सेवाओं के लिए बाजार तैयार करने में लगता है, देशहित की चिंता बाद में करता है। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर पिछले कुछ दिनों से भाजपा और जदयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। उन्होंने रविवार को पटना में कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा को जनता दल यूनाइटेड को 2009 लोक सभा और 2010 विधानसभा चुनाव की तरह बड़े भाई की तरह ज्यादा सीटें चाहिए। ये अभी साफ़ नहीं हैं कि प्रशांत किशोर के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति हैं या नहीं। पर मंगलवार को पटना में नीतीश कुमार ने कहा कि सब ठीक है।
Published

और पढ़ें