समाचार मुख्य

हेमंत चुने गए नेता, मरांडी का भी समर्थन

ByNI Web Desk,
Share
हेमंत चुने गए नेता, मरांडी का भी समर्थन
रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक नाटकीय घटनाक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने चुनावी जीत कर सरकार बनाने जा रहे जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। उनके ऐलान के बाद भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनसे मिलने पहुंचे। इससे पहले हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नए चुने गए विधायकों की बैठक हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन के निवास पर बुलाई थी, जिसमें उनको नेता चुना गया। झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने भी मंगलवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई। गौरतलब है कि महागठबंधन ने चुनाव से पहले ही हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया था। हेमंत सोरेन 27-28 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को आए नतीजों में उरांव सिसई सीट से चुनाव हारे थे। बहरहाल, जेएमएम विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद हेमंत झारखंड विकास मोर्चा के नेता बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की। मरांडी ने बिना शर्त महागठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है। झाविमो ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। इससे पहले सोमवार शाम को भाजपा की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
Published

और पढ़ें