समाचार मुख्य

दिल्ली में रामराज्य लाएंगे केजरीवाल

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में रामराज्य लाएंगे केजरीवाल
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश होने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि वे दिल्ली में रामराज्य की परिकल्पना को साकार करेंगे। उन्होंने बुधवार को विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर काम रही है। केजरीवाल ने खुद को हनुमान भक्त बताते हुए कहा- श्रीराम हम सबके आराध्य हैं। वो अयोध्या के राजा थे, उनके शासनकाल में सब अच्छा था। सब सुखी थे, हर सुविधा थी। उसे रामराज्य कहा गया। केजरीवाल ने कहा- रामराज्य एक अवधारणा है। वो भगवान हैं हम उनसे तुलना तक नहीं कर सकते। लेकिन उनसे प्रेरणा लेकर हम अगर एक सार्थक कोशिश भी कर सकें तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा। केजरीवाल ने विधानसभा में कहा- उस अवधारणा को लेकर हम दिल्ली में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सरकार के 10 काम भी बताए। रामराज्य की अवधारणा पर काम करने का दावा करते हुए केजरीवाल  ने कहा कि दिल्ली में कोई भूखा न सोए, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, हर व्यक्ति के सिर पर छत हो और हर व्यक्ति का अच्छा इलाज हो, इसकी व्यवस्था उनकी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सबके घरों में रोशनी हो और सबके घर में पीने का साफ पानी आए, इसकी भी व्यवस्था उनकी सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सुरक्षा और रोजगार देने का प्रयास भी उनकी सरकार कर रही है।
Published

और पढ़ें