समाचार मुख्य

इलाहाबाद कुलपति के खिलाफ जांच के आदेश दिए कोविंद ने

ByNI Desk,
Share
इलाहाबाद कुलपति के खिलाफ जांच के आदेश दिए कोविंद ने
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद केंद्रीय विश्विद्यालय के कुलपति आर एल हंगलू का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और उनके खिलाफ जांच शुरू के आदेश भी दिए हैं। गौरतलब है कि हंगलू ने 31 दिसम्बर को ही निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था। उनपर वित्तीय अनियमितता और अकादमिक भ्रष्टाचार के भी आरोप थे और राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उनके खिलाफ रिपोर्ट दी थी। कोविंद ने उनके इस्तीफे को मंजूर किया और इन आरोपों तथा रिपोर्ट को देखते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए । राष्ट्रपति ने विश्विद्यालय के सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर को हंगलू के स्थान पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हंगलू के इस्तीफा देने के बाद विश्विद्यालय के अनेक पदाधिकारियों ने भी इस्तीफे दिए हैं। हांगलू पर यह भी आरोप लगा था कि उन्होंने महिला शिक्षिकाओं और महिला छात्रों के साथ बदसलूकी की थी। कुलपति के खिलाफ गत एक साल से आंदोलन चल रहा था।
Published

और पढ़ें