समाचार मुख्य

पूरा देश अब ठप्प!

ByNI Desk,
Share
पूरा देश अब ठप्प!
नई दिल्ली। रविवार के एक दिन के जनता कर्फ्यू के एक दिन बाद सोमवार को तीन राज्यों ने अपने यहां कर्फ्यू का ऐलान किया। महाराष्ट्र, पंजाब और पुड्डुचेरी में सोमवार को कर्फ्यू लगा दी गई, इन राज्यों की सीमा सील हो गई और हर जिले की सीमा भी सील कर दी गई है। इसके अलावा 19 राज्यों में पूरी तरह से और पांच राज्यों में आंशिक लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने ऐलान कर दिया है कि मंगलवार की आधी रात के बाद सभी घरेलू उड़ानें बंद कर दी जाएंगी। अगर किसी व्यक्ति को कहीं भी आना-जाना है तो उसे मंगलवार की आधी रात से पहले ही इसे पूरा करना होगा। इसके बाद कोई घरेलू उड़ान नहीं होगी। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पहले से पाबंदी लगा रखी है। केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को विमानन कंपनियों से कह दिया गया कि उनकी सभी घरेलू उड़ानें 24 मार्च को रात 11 बज कर 59 मिनट तक अपनी मंजिल पर पहुंच जानी चाहिए। इसके बाद उड़ानें नहीं चलेंगी। सिर्फ कार्गो यानी माल ढुलाई करने वाली उड़ानों को इससे छूट रहेगी। ध्यान रहे देश में ट्रेन सेवाएं पहले ही बंद कर दी गई हैं। अब उड़ानों पर पाबंदी का मतलब होगा कि बुधवार से देश में यातायात पूरी तरह से बंद हो जाएगा। केंद्र ने 29 मार्च तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा रखी है। इसी तरह 31 मार्च तक रेलवे ने साढ़े 12 हजार यात्री ट्रेनें बंद करने का फैसला लिया है। नौ दिन तक मालगाड़ियों को छोड़ कर कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी। घरेलू उड़ानों पर कब तक पाबंदी रहेगी, इसकी कोई तारीख नहीं बताई गई है। बहरहाल, अब सड़क परिवहन बंद है क्योंकि राज्यों की सीमाएं सील हैं और साथ ही ट्रेन व उड़ानों की सेवा भी बंद कर दी गई। इसका मतलब है कि कोई भी अब कहीं भी आ-जा नहीं सकेगा। इससे पहले कैबिनेट सेक्रेटरी ने रविवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिया था कि मेट्रो सर्विसेस और इंटर स्टेट बसों को भी 31 मार्च तक रोक दिया जाए। इसमें दिल्ली मेट्रो भी शामिल है।
Published

और पढ़ें