समाचार मुख्य

एक पखवाड़े में दूसरी बार आ सकता है तूफान

ByNI Desk,
Share
एक पखवाड़े में दूसरी बार आ सकता है तूफान
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक और तूफान का अंदेशा जताया है। पूर्वी भारत के दो राज्यों पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के बाद इस बार पश्चिमी भारत के दो राज्य महाराष्ट्र और गुजरात इस तूफान का शिकार हो सकते हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। ध्यान रहे इसी तरह का कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बना था, जिससे चक्रवाती तूफान अम्फान आया था। बहरहाल, मौसम विभाग ने कहा है कि यह तूफान दो या तीन जनवरी को महाराष्ट्र और गुजरात के तट से टकरा सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रविवार को फिर दावा किया कि मॉनसून अब तक केरल नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग ने कहा कि मॉनसून एक जून के बाद आने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। इससे पहले, निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने शनिवार को दावा किया था कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है। असल में केरल के दक्षिण तटीय इलाकों और लक्षद्वीप में तीन दिन से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप में रविवार को कम दबाव का क्षेत्र बन रहा था। सोमवार को यह और गहरा जाएगा और इसके एक दिन बाद यह तूफान में बदल जाएगा। यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और गुजरात के करीब पहुंचेगा। इसके बाद, तीन जून को महाराष्ट्र तट पर पहुंचेगा। हालांकि इससे बहुत ज्यादा नुकसान का अंदेशा नहीं है।
Published

और पढ़ें