नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में चल रहा सियासी नाटक अब कम से कम चार शहरों में फैल गया है। भोपाल के साथ साथ अब इसमें जयपुर, बेंगलुरू और गुरूग्राम भी शामिल हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तो इसमें शामिल है ही। दिल्ली में बुधवार को दिन भर मध्य प्रदेश के घटनाक्रम को लेकर राजनीति होती रही।
इस बीच कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि राज्य की कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है और वे सदन के पटल पर बहुमत साबित कर देंगे। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने वाले 22 विधायकों में से 13 ने कांग्रेस नहीं छोड़ने पर सहमति दी है।सिंधिया खेमे की ओर से कहा जा रहा था कि राहुल गांधी ने सिंधिया को मिलने का समय नहीं दिया। इस पर खुद राहुल ने सफाई दी और कहा कि सिंधिया इकलौते व्यक्ति हैं, जो किसी भी समय उनके घर आ सकते हैं।