समाचार मुख्य

अजित पवार की पत्नी की चीन मिल जब्त

ByNI Desk,
Share
अजित पवार की पत्नी की चीन मिल जब्त
maharashtra cooperative bank scam : मुंबई। एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर प्रवर्त्तन निदेशालय, ईडी की शिकंजा कसने लगा है। ईडी ने कोऑपरेटिव बैंक घोटाले से जुड़े मामले में अजित पवार की 65.75 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, जिसमें उनकी पत्नी की चीनी मिल भी शामिल है। ईडी ने जो संपत्ति जब्त की है, उसमें कोरेगांव के चिमनगांव स्थित चीनी मिल की जमीन, इमारत, प्लांट और मशीन शामिल हैं। ये प्रॉपर्टी 2010 में इसी कीमत पर खरीदी गईं थीं। इस मामले में अजित पवार ने कहा कि उन्हें जांच एजेंसी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है और उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस बीच ईडी ने एक बयान में कहा है कि जब्त संपत्तियों का मालिकाना हक मेसर्स गुरु कमोडिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के पास है और इसे मेसर्स जरंडेश्वर सहकारी शक्कर कारखाना को लीज पर दिया गया है। ईडी के मुताबिक, जरंडेश्वर सहकारी शक्कर कारखाने की ज्यादातर हिस्सेदारी मेसर्स स्पार्कलिंग सॉयल प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जो महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही अजित पवार को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

उड्डयन मंत्री सिंधिया ने पदभार ग्रहण करते ही दी 8 नई उड़ानों की सौगात, मंत्री बनते ही होने लगी बरनोल की राजनीति

इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 2019 में एक एफआईआर दर्ज की थी। ईडी इसी के आधार पर धन शोधन का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। ईडी का दावा है कि 2010 में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक ने जरंडेश्वर सहकारी शक्कर कारखाने को नीलाम किया था, लेकिन जान बूझकर इसकी कीमत कम तय की गई। जांच एजेंसी के मुताबिक, पवार महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल थे। अजीत पवार ने ईडी की जांच के बारे में कहा- जांच कीजिए, लेकिन maharashtra cooperative bank scam जांच पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए। ईडी जांच के पीछे का राज, जनता जानती है। हर जांच एजेंसी को जांच करने का अधिकार है, घोटाला दिखाओ और फिर मुझ पर आरोप लगाओ। मुझे बदनाम करने का प्रयास जारी है। इससे पहले भी कई जांच हुई, लेकिन कुछ भी हासिल नही हुआ था।
Published

और पढ़ें