समाचार मुख्य

बंगाल में अगली जून तक बंटेगा अनाज

ByNI Desk,
Share
बंगाल में अगली जून तक बंटेगा अनाज
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों और मजदूरों को इस साल नवंबर के अंत तक मुफ्त अनाज बांटने का ऐलान किया तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके राज्य में अगले साल जून तक मुफ्त अनाज बंटेगा। गौरतलब है कि अगले साल मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी सरकार ने गृह मंत्रालय से कोलकाता में जरूरी सप्लाई के लिए मेट्रो चलाने की अनुमति मांगी है। मंगलवार को इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कंटेनमेंट जोन से आने वाली घरेलू उड़ानों पर छह जुलाई से दो हफ्ते तक रोक लगाने की मांग भी की है। कहा कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, सूरत, अहमदाबाद, नागपुर और इंदौर से पश्चिम बंगाल के लिए कोई फ्लाइट न भेजी जाए। दूसरी ओर राज्य सरकार ने अनलॉक के दूसरे चरण में शादी समारोहों और श्राद्ध में 25 की बजाय 50 लोगों के शामिल होने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सुबह साढे पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मॉर्निंग वॉक की इजाजत भी है।
Published

और पढ़ें