समाचार मुख्य

बंगाल और केंद्र सरकार में बढ़ा टकराव

ByNI Desk,
Share
बंगाल और केंद्र सरकार में बढ़ा टकराव
कोलकाता। कोरोना वायरस के संक्रमण की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल में भेजी गई केंद्रीय टीम को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के बीच टकराव बढ़ गया है। राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने केंद्रीय टीम को कोरोना संक्रमण से प्रभावित इलाकों में जाने से रोक दिया है। इससे नाराज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से कहा है कि वह केंद्र के काम में दखल न दे। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के कथित उल्लंघन की जमीनी हकीकत जानने के लिए चार राज्यों में विशेष टीमें भेजी हैं। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख कर इसकी शिकायत भी की है। पश्चिम बंगाल में भेजी गई एक टीम को मंगलवार को कोरोना संक्रमण के जोखिम वाले क्षेत्रों का दौरा करने से रोक दिया गया। बंगाल गई टीम के एक सदस्य ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उन्हें होटल से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। टीम की अगुवाई कर रहे रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी अपूर्व चंद्रा ने मंगलवार को कहा- हमने बताया था कि हम कुछ जगह का आज दौरा कर सकते हैं। आज हमें सूचित किया गया कि कुछ दिक्कते हैं। हम बाहर नहीं जा सकते हैं। चंद्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- दूसरे राज्यों में गई टीमों को पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्हें वहीं नोटिस दिया गया था जो पश्चिम बंगाल को दिया गया था लेकिन उन टीमों को कल से किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है। बहरहाल, कुल चार राज्यों में छह  अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम, आईएमसीटी को भेजा गया है, इनमें से तीन राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकारें हैं। ये टीमें महाराष्ट्र के पुणे, राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, हावड़ा, मिदनापुर पूर्व,  24 परगना उत्तर, दार्जिलिंग, कलिमपोंग और जलपाईगुड़ी और मध्य प्रदेश के इंदौर भेजी गई हैं। पश्चिम बंगाल सरकार के असहयोग से नाराज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना प्रभावित इलाकों का जायजा लेने गई केंद्रीय टीम के काम में बाधा न पहुंचाए। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को चिठ्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है कि राज्य में गई आईएमसीटी को कोलकाता और जलपाईगुड़ी में स्थानीय प्रशासन और सरकार से जरूरी सहयोग नहीं मिला। दूसरी ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिख कर आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा है कि इन टीमों ने आने-जाने में मदद के लिए सीधे सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ से संपर्क किया। टीमें राज्य सरकार को सूचना दिए बिना सीधे फील्ड में दौरा करने लगीं। केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की कार्रवाई एकतरफा और अनचाही है।
Published

और पढ़ें