समाचार मुख्य

महबूबा को घर भेजा गया, हिरासत जारी रहेगी

ByNI Desk,
Share
महबूबा को घर भेजा गया, हिरासत जारी रहेगी
श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अस्थायी जेल से उनके आवास पर भेज दिया गया है। हालांकि लोक सुरक्षा कानून, पीएसए के तहत वे अब भी हिरासत में ही रहेंगी। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। मुफ्ती को अपने घर पर भेजे जाने का आदेश जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने जारी किया है। गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती को पिछले साल पांच अगस्त को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया था लेकिन बाद में छह फरवरी को उनके खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया। मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि उन्हें मौलाना आजाद रोड की जेल से फेयरव्यू गुपकर रोड भेजा जा रहा है, जो उनका आधिकारिक आवास है। इसमें बताया गया कि मु्फ्ती को स्थानांतरित किए जाने से पहले प्रशासन ने उनके आधिकारिक आवास को तत्काल प्रभाव से अधीनस्थ जेल का दर्जा दे दिया। इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को महबूबा मुफ्ती को रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुफ्ती को हिरासत में रखते हुए उनके आवास में स्थानांतरित करना उनको आजाद करने की जिम्मेदारी से बचना है। उमर ने ट्विट कर कहा- महबूबा मुफ्ती को रिहा किया जाना चाहिए। उनकी हिरासत बरकरार रखते हुए उन्हें उनके घर में स्थानांतरित करना बस उनको रिहा करने से बचना है। गौरतलब है उमर और पिता फारूक अब्दुल्ला को पिछले दिनों ही जेल से रिहा किया गया है।
Published

और पढ़ें