समाचार मुख्य

मजूदरों को सैनिटाइज करने पर विवाद

ByNI Desk,
Share
मजूदरों को सैनिटाइज करने पर विवाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाहर से लौटे मजदूरों को सैनिटाइज करने के मसले पर सोमवार को विवाद हो गया। बरेली में लौटे कुछ मजदूरों पर पाइप के जरिए सैनिटाइजर डाले जाने का वीडियो आया, जिसके बाद मजदूरों के साथ अमानवीय बरताव का मामला उठा है। जिले के कलेक्टर ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच नोएडा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अधिकारियों को फटकार लगाई है। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के छठे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी सीमाएं सील करने का आदेश दिया। उत्तर प्रदेश की सीमाएं सील करने से पूर्वांचल में एक लाख से ज्यादा नाविक परिवार बेरोजगार हो गए हैं। वहीं, खबर है कि बुंदेलखंड के सात जिलों- झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट में चार लाख से ज्यादा मजदूर बेरोजगार होकर अपने गांव लौटे हैं। इस बीच राज्य के पुलिस प्रमुख हितेश चंद्र अवस्थी ने सोमवार को कहा- बाहर से आने वालों की सेहत की जांच होगी, इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा। उधर, हरदोई जिले में लापरवाही का मामला सामने आया है। वहां एक गांव के बाहर बनाए गए आइसोलेशन से 40 लोग फरार हो गए।
Published

और पढ़ें