समाचार मुख्य

बंगाल में हो ‘ओसोल पोरिवर्तन’: मोदी

ByNI Desk,
Share
बंगाल में हो ‘ओसोल पोरिवर्तन’: मोदी
कोलकाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार चुनाव प्रचार के लिए कोलकाता पहुंचे और बंगाल में बदलाव का ऐलान किया। उन्होंने पहले ही सभाओं में कही गई बातों को दोहराते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं चाहती है, बल्कि ‘ओसोल पोरिवर्तन’ यानी संपूर्ण बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर राज्य को  विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। कोलकाता के परेड ग्राउंड मैदान की रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ साथ विपक्षी पार्टी कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों को भी निशाना बनाया। प्रधानमंत्री ने कहा- परिवर्तन की इस लड़ाई में कांग्रेस, वाम दल और तृणमूल कांग्रेस सबने बंगाल की जनता को ठगा है। भाजपा ओसोल पोरिवर्तन लाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा- हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है। हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित करना चाहते हैं। इसलिए हम ओसोल पोरिवर्तन की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ओसोल पोरिवर्तन के इस महायज्ञ में बंगाल के लोगों को भी ये भी याद रखना है कि उनके साथ किस तरह का छल बार-बार लगातार किया गया है, इसे भूलना नहीं है। मोदी ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा- आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी। आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोट बैंक की राजनीति हावी होती चली गई। इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ गुड़िये दाओ। लेफ्ट मोर्चा पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा- आज उस काले हाथ का क्या हुआ? जिस हाथ को वामपंथी काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया रे? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी बदलाव की बात करके राजनीति में आई थीं लेकिन सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने ममता राज में टोलाबाजी और कटमनी की संस्कृति चलने का आरोप भी लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने परेड ग्राउंड में जुटी भीड़ से तीन नारे लगवाएं। उन्होंने बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर ‘एई बार, एई बार’ यानी इस बार, इस बार का नारा लोगों से बुलवाया। मोदी ने इसके बाद ममता बनर्जी के शासन के खिलाफ लोगों से ‘आर नॉय औन्नॉय’, यानी अब और अन्याय नहीं का नारा लगवाया। अंत में प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा- लोकसभा चुनाव में बंगाल ने चुप-चाप कॉमोल छाप से कमाल किया। आपके एक वोट की ताकत आपने कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है। इस बार आपको जोर से छाप, टीएमसी साफ के इरादे से आगे बढ़ना है। उन्होंने यहां नारा दिया ‘जोर से छाप, टीएमसी साफ’। भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कोलकाता के परेड ग्राउंड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से करीब एक घंटा पहले मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हुए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने उनसे मुलाकात की थी। मोदी की रैली से एक दिन पहले शनिवार को भाजपा के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से उनकी मुलाकात हुई थी। बहरहाल, भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- बंगाल का हक छीना जा रहा है। इसके लिए मैं आज भाजपा में आया हूं। उन्होंने अपने फिल्मी डायलॉग सुनाते हुए कहा-​​​ मैं​​​​ जोलधरा या बेलेबोरा सांप नहीं हूं, मैं कोबरा हूं। एक दंश में ही काम तमाम कर दूंगा। मंच से मिथुन ने अपनी फिल्‍मों के कई मशहूर डायलॉग सुनाए। गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती को ममता बनर्जी ने राज्यसभा में भेजा था। हालांकि वे ज्यादातर समय राज्यसभा से गैरहाजिर रहे और बाद में सेहत के हवाले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं बंगाल में रहने वाले सभी बंगालियों से बोलता हूं कि हर चीज में आपका हक है। आपका हक जो छीनने की कोशिश करेगा, वहां हम जैसे कुछ लोग खड़े हो जाएंगे। सभी के भाषण सुन चुके हैं। बंगाल में रहने वाला हर कोई बंगाली है। मैं दिल से बंगाली हूं। हम गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है, मैं जो बोलता हूं, वो करता हूं। मुझ पर भरोसा रखिएगा, मैं कभी भागा नहीं हूं।
Published

और पढ़ें