समाचार मुख्य

पंकजा, खड़से, तावड़े को टिकट नहीं

ByNI Desk,
Share
पंकजा, खड़से, तावड़े को टिकट नहीं
मुंबई। महाराष्ट्र में नौ सीटों के लिए होने जा रहे विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने अपने किसी बड़े नेता को टिकट नहीं दी है। विधानसभा का चुनाव हारीं पंकजा मुंडे, पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े, बामनकुले आदि किसी को टिकट नहीं दी गई है। पार्टी ने चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए रंजीत सिंह मोहिते पाटिल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए 21 मई को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची में पंकजा मुंडे का नाम नहीं होने से सबको हैरानी हुई है। गौरतलब है कि पंकजा मुंडे पिछले साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे, से हार गई थीं। इसके बाद से पंकजा ने अपने को पार्टी के भीतर अलग थलग किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा ने पिछले साल दिसंबर में एक रैली में खुल कर अपनी पार्टी की आलोचना की और खुद को पार्टी की कोर कमेटी से बाहर किया। हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़ी नहीं है। उनकी बहन प्रीतम मुंडे अपने पिता की पारंपरिक बीड सीट से सांसद हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से भी अपनी पार्टी से कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
Published

और पढ़ें