समाचार मुख्य

गाजियाबाद में फिर इंटरनेट बंद

ByNI Web Desk,
Share
गाजियाबाद में फिर इंटरनेट बंद
नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून का विरोध शुरू होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इंटरनेट बंद होने का सिलसिला जारी है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया गया है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका से प्रशासन ने गुरुवार रात दस बजे से शुक्रवार रात दस बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने का फैसला लिया है। गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने ये निर्देश दिए हैं। नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बीच इससे पहले बीते गुरुवार को भी गाजियाबाद सहित यूपी के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी।
Published

और पढ़ें