nayaindia दिवाली पर लोकल खरीद की अपील - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
समाचार मुख्य| नया इंडिया|

दिवाली पर लोकल खरीद की अपील

वाराणसी। वोकल पर लोकल की अपील करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब लोकल फॉर दिवाली की अपील की है। उन्होंने देश के लोगों से दिवाली के मौके पर स्थानीय उत्पादों की खरीद का आग्रह करते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था में नई चेतना आ जाएगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में छह सौ करोड़ रुपए से अधिक की 30 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय उत्पादों का निर्माण करने वालों को बढ़ावा मिलने से उनका हौसला बुलंद होगा जो हिंदुस्तान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा- आजकल, लोकल के लिए वोकल के साथ ही, लोकल फॉर दिवाली के मंत्र की गूंज चारों तरफ है। हर एक व्यक्ति जब गर्व के साथ लोकल सामान खरीदेगा, नए-नए लोगों तक ये बात पहुंचाएगा कि हमारे लोकल प्रोडक्ट कितने अच्छे हैं, किस तरह हमारी पहचान हैं, तो ये बातें दूर-दूर तक जाएंगी। उन्होंने कहा- मेरा बनारस के लोगों से भी और देशवासियों से भी आग्रह है कि लोकल फॉर दिवाली को खूब बढ़ावा दें और उनका प्रचार करें। मोदी ने कहा कि इससे स्थानीय पहचान तो मजबूत होगी ही, जो लोग इन सामानों को बनाते हैं उनकी दिवाली भी और रोशन हो जाएगी।

उन्होंने कहा- मैं देशवासियों से बार-बार आग्रह करता हूं कि लोकल के लिए वोकल बनें। हर कोई लोकल के साथ दिवाली मनाए, आप देखिए पूरी अर्थव्यवस्था में नई चेतना आ जाएगी। मोदी ने कहा कि लोकल के लिए वोकल बनने का अर्थ सिर्फ दीये खरीदना नहीं है, हर चीज है। उन्होंने कहा- ऐसी चीज जो अपने देश में बनना संभव नहीं है, बाहर से लेना ही पड़ेगा तो वह अलग बात है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ऐसी चीजों को गंगा जी में बहा दीजिए।

प्रधानमंत्री ने कहा- मैं इतना ही चाह रहा हूं कि मेरे देश के लोग जो पसीना बहा रहे हैं, मेरे देश के नौजवान अपनी बुद्धिशक्ति और सामर्थ्य से कुछ न कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी उंगली पकड़ना, उनका हाथ पकड़ना हम सबका दायित्व बनता है। हम उनकी चीजें लेते हैं तो उनका हौसला बुलंद हो जाता है। अपने आप विश्वास से भरा एक बड़ा वर्ग तैयार हो जाएगा, जो हिंदुस्तान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक नई शक्ति बन जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 1 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
मंदाकिनी नदी के किनारे लगेगी नदी की पाठशाला
मंदाकिनी नदी के किनारे लगेगी नदी की पाठशाला