नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कच्छी समुदाय के नववर्ष आषाढ़ी बीज के मौके पर समुदाय के लोगाें को बधाई दी है। मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा,”आषाढ़ी बीज के विशेष अवसर पर कच्छी समुदाय को बधाई। यह समुदाय अपनी महान संस्कृति और वीरता के लिये जाना जाता है।
मैं आने वाले वर्ष में समुदाय की खुशहाली और बेहतर सेहत की प्रार्थना करता हूं। आषाढ़ी बीज उत्तर भारत विशेषकर गुजरात, उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य स्थानों पर कृषक समुदायों के लिए शुभ दिन है। यह त्योहार मुख्य रूप से मानसून का पूर्वानुमान लगाने के लिए मनाया जाता है।