समाचार मुख्य

मोदी ने कहां मदद करेंगे!

ByNI Desk,
Share
मोदी ने कहां मदद करेंगे!
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के 10 सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में सभी राज्यों को मदद का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश भी दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में ऑक्सीजन के टैंकर नहीं रोके जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों को ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाज़ारी को रोकने के लिए सख्ती से पहल करने का निर्देश दिया है। साथ ही, प्रधानमंत्री ने कहा है कि राज्यों को ये सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी ऑक्सीजन टैंकर को न रोका जाए और अस्पतालों तक जरूरी ऑक्सीजन समय पर पहुंचाने के लिए राज्य कोआर्डिनेशन कमिटी जल्दी गठित करें। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की जमाखोरी और कालाबाज़ारी को रोकने के लिए पहल करें। उन्‍होंने कहा कि संकट के दौरान प्रशासन ये सुनिश्चित करे कि लोग पैनिक बाइंग न करें। हाल में हुए कुछ हादसों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पतालों को सेफ्टी प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक करने की भी हिदायत दी। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन संकट पर देश के बड़े ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ एक बैठक कर ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ने के लिए हो रहे उपायों का भी जायजा लिया। पिछले 15 दिनों में कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ ये दूसरी बैठक थी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को केंद्र की तरफ से हर तरह की मदद देने का वादा करते हए कहा कि एकजुट होकर इस चुनौती से लड़ना जरूरी है। सरकार की कोशिशों के बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और साथ ही इससे निपटने की चुनौती भी।
Published

और पढ़ें