समाचार मुख्य

मोदी, राहुल ने उप्र बस हादसे में 20 मौतों पर शोक जताया

ByNI Desk,
Share
मोदी, राहुल ने उप्र बस हादसे में 20 मौतों पर शोक जताया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बस दुर्घटना में 20 यात्रियों की मौत पर आज शोक संवेदना प्रकट की है। मोदी ने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राहुल गांधी ने भी बस यात्रियों की मौत पर संवेदना व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, कन्नौज में सड़क हादसे में बस और ट्रक की टक्कर में लगी भीषण आग से 20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कन्नौज में शुक्रवार रात एक बस ट्रक से टकरा गई और उसमें आग लग गई, जिससे आग की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत हो गई। बचाव अभियान शुरू किया गया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। अब तक लगभग 25 यात्रियों को बचाया गया है। हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
Published

और पढ़ें